हरदोई में गांधी जयंती समिति ने कराईं प्रतियोगिताएं:बच्चों ने सुलेख, श्रुतलेख और भाषण में दिखाया हुनर

गांधी जयंती समारोह समिति ने हरदोई में बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। शनिवार को आयोजित इन कार्यक्रमों में नगर के कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मुख्य रूप से सुलेख, श्रुतलेख और भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। सुलेख प्रतियोगिता में कुल 120 बच्चों ने अपनी लिखावट का प्रदर्शन किया। इनमें जय पांडे, यश पांडे, अयांश सिंह, पायल, नितांशी, अभय प्रताप सिंह, पवन सिंह और शिरीष मोहन गुप्ता जैसे प्रतिभागी शामिल थे। श्रुतलेख प्रतियोगिता में 42 बच्चों ने हिस्सा लिया, जिनमें सूर्यांश त्रिपाठी, प्रशांत शुक्ला, वंश सिंह, अयांश सिंह, सोनम, प्रांजली, रानी गौतम और साजित प्रमुख थे। इन प्रतियोगिताओं के निर्णायक डॉ. देश दीपक शुक्ला और राजकुमार सिंह रहे। शाम को भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें 53 प्रतिभागियों ने महात्मा गांधी के जीवन, विचारों और अहिंसा के सिद्धांतों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इंदु शुक्ला और डॉ. नमिता त्रिपाठी ने निर्णायक के रूप में प्रतिभागियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया। भाषण प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में कनिष्का गुप्ता, मुसाब अंसारी, अद्वैत पांडे, प्रांजलि, इकरा, फलक, उत्तम सिंह और अभिराज ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सीनियर वर्ग में अवनी सिंह, शौर्य शुक्ला, शिवांकी, शुभी, सुविज्ञा सिंह, सूर्याशी श्रीवास्तव, कृतिका दयाल, अंकिमा वर्मा, अंश अवस्थी और वैभव शुक्ला ने प्रभावशाली प्रस्तुतियाँ दीं। सुपर सीनियर वर्ग में शिवांश दीक्षित, समीक्षा तिवारी, अंशिका सिंह, प्रतिष्ठा तिवारी, आस्था सिंह और तृषा शुक्ला प्रमुख प्रतिभागी रहीं। कार्यक्रम के संयोजक राम प्रकाश शुक्ला, डॉ. सौरभ दयाल और शिल्पी दयाल थे। समिति के सदस्य जोगिंदर ने बताया कि रविवार दोपहर दो बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर विजय प्रकाश मिश्र, करुणा शंकर द्विवेदी, आलोकिता श्रीवास्तव, देवेंद्र विक्रम सिंह और नवल किशोर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/GDpOZ0i