हरदोई परिक्षेत्र में 26 नए पिकिंग प्वाइंट बने:बसों का रुकना अनिवार्य, हर प्वाइंट पर कर्मचारी तैनात
परिवहन निगम ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की है। हरदोई परिक्षेत्र में कुल 26 नए पिकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। इन प्वाइंटों पर अब यात्रियों को सुरक्षित और सुगम बस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। निगम ने प्रत्येक पिकिंग प्वाइंट पर एक-एक कर्मचारी भी तैनात किया है। ये कर्मचारी यात्रियों की सहायता करेंगे और निगम की बसों में यात्रा को बढ़ावा देंगे। रूट से गुजरने वाली सभी बसों को इन प्वाइंटों पर रुकना अनिवार्य किया गया है। प्रभारी आरएम एवं एसएम इंजीनियर रमेश कुमार ने बताया कि इस व्यवस्था से न केवल यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा मिलेगी, बल्कि निगम की आय में भी वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पिकिंग प्वाइंट पर कर्मचारी के बैठने की व्यवस्था, निगम का बोर्ड और बसों की समय-सारिणी लगाई जाएगी। आरएम के अनुसार, तैनात कर्मचारियों को प्रतिदिन यात्रियों की संख्या और बस संचालन का विवरण देना होगा। साथ ही, वे यात्रियों को डग्गामार वाहनों से होने वाले खतरों के प्रति जागरूक करेंगे और उन्हें परिवहन निगम की बसों से यात्रा करने के लिए प्रेरित करेंगे। जनपद में कुल 12 और परिक्षेत्र में 26 नए पिकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। हरदोई डिपो के अंतर्गत माधौगंज, हरपालपुर, मल्लावां, पिहानी, बघौली, बिलग्राम, सवायजपुर, संडीला और शाहाबाद में नौ प्वाइंट शामिल हैं। शाहजहांपुर डिपो के पुवायां, कटरा, बरेली मोड़, हुल्लापुर, खुटार, अल्लागंज; गोला डिपो के पलिया, रजागंज, गौरीफंटा; सीतापुर डिपो के हरगांव, मैगलगंज, लहरपुर, रुपैडिया, तिकुनिया; और कन्नौज डिपो में हरदोई बाईपास को पिकिंग प्वाइंट के रूप में शामिल किया गया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ipWPaEJ
Leave a Reply