हमीरपुर में दादी को पीट-पीटकर मार डाला:शराब के लिए पैसे न देने पर पोते ने डंडों से पीटा, मरने तक पीटता रहा
हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 में रविवार देर रात एक नाती ने शराब के लिए पैसे न देने पर अपनी 70 वर्षीय दादी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना स्थल पर ही दादी की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। मृतका स्व. धर्मदास अहिरवार की पत्नी आशारानी है। रविवार रात करीब 11:30 बजे उनका नाती विशाल उनसे शराब पीने के लिए पैसे मांगने आया था। दादी ने विशाल की आदतों से परेशान होकर उसे पैसे देने से इनकार कर दिया। पैसे न मिलने पर विशाल ने पहले आशारानी के बाल पकड़कर उन्हें कई बार दरवाजे की चौखट पर पटका, जिससे वह बेहोश होकर गिर गईं। इसके बाद आरोपी ने पास पड़े डंडे से उन पर ताबड़तोड़ कई वार किए, जिससे आशारानी की मौके पर ही मौत हो गई। चीख-पुकार और शोर सुनकर परिजन और पड़ोसी बाहर आ गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और आरोपी विशाल को तुरंत हिरासत में ले लिया। परिवार वालों को कमरे में बंद किया पड़ोसियों ने बताया कि आरोपी विशाल ने अपने पिता, भाई और अन्य परिजनों को सोते समय कमरे में बंद कर दिया था, ताकि वे चीख-पुकार सुनकर बाहर न आ सकें। थाना प्रभारी रामआसरे सरोज ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/tRC7xg5
Leave a Reply