हमीरपुर में ग्राम प्रधान पर सरकारी जमीन कब्जाने का आरोप:ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की
हमीरपुर जिले के कुरारा ब्लॉक क्षेत्र के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान बनाने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच और अतिक्रमण हटाने की मांग की है। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने पहुंचे यह सभी लोग कुरारा ब्लॉक क्षेत्र के डामर गांव के रहने वाले थे। उन्होंने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए बताया कि गांव के प्रधान संजय ने गांव में दो अलग-अलग स्थानों पर सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर मकान बनवा लिए हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मामले की गहन जांच कर अवैध कब्जे को तत्काल हटाने का आग्रह किया। ज्ञापन सौंपने वालों में कारण सिंह, रवि, श्रीपाल, मोहन सिंह, पुष्पेंद्र और शारदा प्रसाद शामिल थे। उन्होंने बताया कि प्रधान संजय ने एक मकान तालाब के किनारे और दूसरा पानी की टंकी के पास अवैध रूप से बनवाया है। ग्रामीणों के अनुसार, इन जमीनों का प्रधान के पास कोई पट्टा नहीं है। उन्होंने तालाब में बनने वाले गेट के निर्माण में भी अनियमितता का आरोप लगाया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/oZ8MYhn
Leave a Reply