हमले में घायल युवक की अस्पताल में मौत:प्रयागराज में शराब माफिया पर केस, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

प्रयागराज के फाफामऊ क्षेत्र में शराब माफिया के हमले में गंभीर रूप से घायल वीरेंद्र कुमार (40) की इलाज के दौरान मौत हो गई है। थरवई के बहमलपुर गांव निवासी वीरेंद्र पर यह हमला 23 सितंबर को हुआ था। इस मामले में पुलिस की कथित लापरवाही और देर से कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं। वीरेंद्र के परिवार ने घटना के तुरंत बाद तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला तब दर्ज किया, जब युवक की मौत हो गई। इस देरी पर पुलिस के रवैये को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। वीरेंद्र कुमार पेशे से ट्रक चालक थे। 23 सितंबर को वह शिवगढ़ में अपना ट्रक खड़ा कर बाइक से घर लौट रहे थे। गुफा मंदिर के पास हवाई अड्डे के नजदीक गांव के मान सिंह ने अपनी बाइक से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। मान सिंह कथित तौर पर अवैध शराब लादकर बेचने जा रहा था। उसने घटना को दूसरा रूप देने के लिए वीरेंद्र पर शराब भी डाल दी। सीआरपीएफ के एक जवान ने वीरेंद्र के घरवालों को घटना की सूचना दी। घायल वीरेंद्र को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। होश में आने पर वीरेंद्र ने घटना की पूरी जानकारी दी और मान सिंह के खिलाफ तहरीर दी गई, लेकिन पुलिस ने तब कोई कार्रवाई नहीं की। देर रात अस्पताल में वीरेंद्र की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने मान सिंह के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया। इंस्पेक्टर संतोष पांडेय ने बताया कि उन्हें पहले इस घटना की जानकारी नहीं थी। युवक की मौत के बाद तहरीर पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वीरेंद्र के परिवार और गांव के लोग पुलिस की कार्रवाई से नाराज हैं। वे जांच में पारदर्शिता की मांग कर रहे हैं। उनका आरोप है कि पुलिस ने जानबूझकर आरोपियों को बचाने की कोशिश की और शराब माफिया के खिलाफ समय रहते कोई कदम नहीं उठाया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/nW2TtSG