हनुमान ने लंका को आग के हवाले किया:रावण ने मां सीता पर आक्रमण की कोशिश की, अयोध्या में 8वें दिन की रामलीला का VIDEO

अयोध्या की रामलीला के आठवें दिन दर्शकों ने लंका-दहन और विभीषण के राम दल में शामिल होने का रोमांचक दृश्य देखा। राम कथा पार्क में सम्पाती और वानरों का संवाद दिखाया गया। जामवंत ने हनुमान जी को उनकी शक्ति का स्मरण कराया और वे सीधे लंका पहुंच गए। हनुमान जी ने पूरी लंका को अग्नि में झोंक दिया। लौटकर राम दल में पहुंचने के बाद विभीषण ने श्रीराम की शरण ली। वीडियो में देखिए 8वें दिन की रामलीला…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/KR79msW