हनी ट्रैप में फंसाने वाली महिला गिरफ्तार:बस्ती कोतवाली पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

बस्ती कोतवाली पुलिस ने हनी ट्रैप के जरिए लोगों को फंसाकर ब्लैकमेल करने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनंदन के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। अपर पुलिस अधीक्षक श्यामकांत और क्षेत्राधिकारी सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दिनेश चंद चौधरी के नेतृत्व में गठित टीम ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्ता की पहचान लवी सिंह उर्फ लवली सिंह उर्फ सुषमा सिंह के रूप में हुई है। वह मूल रूप से ग्राम कटाई, थाना खलीलाबाद, जनपद संतकबीरनगर की निवासी है और वर्तमान में मुंडेरवा थाना क्षेत्र के एक मकान में रह रही थी। महिला पर आरोप है कि वह हनी ट्रैप के माध्यम से लोगों को अपने जाल में फंसाती थी और फिर उन्हें ब्लैकमेल करती थी। गिरफ्तारी करने वाली टीम में निरीक्षक शुभ नारायण दुबे, उपनिरीक्षक पवन मौर्य, कांस्टेबल संजीव सोनकर और महिला कांस्टेबल अमित देवी शामिल थे। पुलिस ने बताया कि ऐसी आपराधिक प्रवृत्तियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि कोई भी व्यक्ति इन अपराधों का शिकार न बन सके।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/MADf9aw