हत्या के फरार आरोपी के घर कुर्की की मुनादी:सुनो सुनो सुनो… गांव वालों, उन्नाव में रफीक कुरैशी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई
उन्नाव में अचलगंज पुलिस ने हत्या के फरार आरोपी रफीक कुरैशी उर्फ लल्ली के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को न्यायालय के आदेश पर उसके स्थायी घर पर कुर्की की मुनादी कराई गई। यह कार्रवाई मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उन्नाव के आदेश पर की गई। पुलिस टीम ने नियमानुसार डुगडुगी बजवाकर मुनादी कराई और आरोपी के घर पर कुर्की नोटिस चस्पा किया। मुनादी के दौरान गांव वालों को सूचित किया गया कि यदि आरोपी निर्धारित समय-सीमा में न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं होता है, तो उसके विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। अचलगंज थाना पुलिस के अनुसार, रफीक कुरैशी पर हत्या का गंभीर आरोप है। उस पर अपने साथियों फरमान उर्फ चुन्ना पुत्र फुलमान शेख निवासी तुरकिया बदरका और शीबा पुत्री अनवार हुसैन पत्नी मृतक इमरान उर्फ काले निवासी इकलाखनगर के साथ मिलकर इमरान उर्फ काले पुत्र अब्बास निवासी मोहल्ला इकलाखनगर की हत्या करने का आरोप है। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना ग्राम कंचनखेड़ा स्थित गंदा नाला पुलिया के पास हुई थी। आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से मृतक इमरान उर्फ काले का चाकू से गला काटकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड के बाद से ही मुख्य आरोपी रफीक कुरैशी उर्फ लल्ली फरार चल रहा है। थाना प्रभारी अचलगंज राजेश पाठक ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर आरोपी के खिलाफ कुर्की की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि आरोपी अब भी न्यायालय में उपस्थित नहीं होता है, तो उसकी संपत्ति कुर्क कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश में एक विशेष टीम गठित की गई है, जो संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/gF5GWwS
Leave a Reply