हंसराज रघुवंशी ने की संत प्रेमानंद महाराज से मुलाकात:राधे राधे बोलना भजन सुन आनंद में सराबोर हुए संत प्रेमानंद महाराज,कहा बहुत सुंदर
प्रसिद्ध भजन गायक हंसराज रघुवंशी शनिवार को वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की। रमणरेती क्षेत्र स्थित केलिकुंज आश्रम पर पहुंचे हंसराज रघुवंशी ने यहां संत प्रेमानंद महाराज को जब राधे राधे बोलना भजन सुनाया तो संत प्रेमानंद महाराज ने कहा वाह बहुत सुंदर। केलीकुंज आश्रम पर की मुलाकात भजन गायक हंसराज रघुवंशी शनिवार की सुबह संत प्रेमानंद महाराज से एकांतिक मुलाकात करने के लिए उनके आश्रम केलिकुंज पहुंचे। यहां संत नवल नागरी महाराज ने उनका परिचय संत प्रेमानंद महाराज को बताया। इसके बाद संत प्रेमानंद महाराज को हंसराज रघुवंशी ने भजन सुनाया। भेंट की चुनरी और प्रसाद संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लेने पहुंचे भजन गायक हंसराज रघुवंशी ने इस दौरान राधे राधे बोलना भजन गाया तो सभी आनंद में सराबोर हो गए। हंसराज रघुवंशी ने राधे राधे बोलना तन का क्या पता, बरसाने की लाडली राधा ,हर लेती है सब बाधा गाया तो संत प्रेमानंद महाराज ने उनकी तारीफ करते हुए कहा बहुत सुंदर। इसके बाद संत प्रेमानंद महाराज की तरफ से राधा रानी की प्रसादी चुनरी और प्रसाद उनको भेंट किया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/1wraGX6
Leave a Reply