स्वीट हाउस संचालक संग कार सवारों ने की लूट, CCTV:फुटेज में दिखे तीन युवकों के साथ दिखी एक युवती, पुलिस बोली- आरोप झूठे
कल्याणपुर में दुकान का माल लेने जा रहे स्वीट हाउस संचालक को कार सवार युवक मारपीट कर चेन व ब्रेसलेट समेत नगदी लूट कर भाग निकले। घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की। कल्याणपुर स्टेशन के पीछे रहने अशोक नगर खलवा निवासी राजन गौतम घर पर ही मिष्ठान भंडार चलाते है। सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे राजन दुकान का सामान लेने के लिए बिठूर रोड जा रहे थे। आरोप है कि तभी कल्याणपुर स्टेशन के पहले से घात लगाए खड़े कार सवार चार युवकों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान युवक उनके गले में पड़ी चांदी की चेन व ब्रेसलेट समेट जेब में पड़े 15 हजार रुपए छीन कर भाग निकले। सीसीटीवी कैमरे में युवकों के साथ एक युवती कैद हुई है। कल्याणपुर थाना प्रभारी ने बताया कि लूट की बात गलत है। प्राथमिक जांच में मारपीट की बात सामने आई है। जिसपर रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply