स्वदेशी अपनाओ, भारत को बनाना है आर्थिक महाशक्ति:अरुण सिंह बोले- देश के उत्पादों को दें प्राथमिकता, युवाओं को मिलेगा रोजगार
मिर्जापुर में भाजपा कार्यालय में बुधवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने स्वदेशी उत्पादों को अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी अपनाने से भारत विश्व बाजार में मजबूत होगा। इससे देश की अर्थव्यवस्था सशक्त होगी और युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। अरुण सिंह ने आगामी त्योहारी सीजन की चर्चा करते हुए कहा कि खिलौनों और बिजली के सामान की मांग बढ़ेगी। उन्होंने देश में बने उत्पादों को प्राथमिकता देने की अपील की। उनका कहना था कि इससे घरेलू उद्योग मजबूत होंगे। महासचिव ने 140 करोड़ भारतीयों से स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की सराहना की। जीएसटी कटौती के संदर्भ में उन्होंने दुकानदारों से इसका लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाने की अपील की। इस दौरान कार्यक्रम में नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, मझवा विधायक शुचिस्मिता मौर्य, मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। एमएलसी विनीत सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया और भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह भी उपस्थित थे।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply