स्कूल की छात्राओं से दुर्व्यवहार करने वाला प्रधानाध्यापक गिरफ्तार:पहले भी अभद्रता के आरोप में BSA ने किया था निलंबित
मिर्जापुर के हलिया विकास खंड स्थित कंपोजिट विद्यालय बड़ौहा के प्रभारी प्रधानाध्यापक देवेंद्र गुप्ता को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उन पर छात्राओं से अभद्र आचरण और अश्लील वीडियो दिखाने का आरोप है। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर सोमवार को मुकदमा दर्ज किया गया। आरोप है कि प्रधानाध्यापक स्कूल की बालिकाओं को अश्लील वीडियो दिखाते थे। वह छात्राओं को अपनी कार और बाइक से बाहर घुमाने भी ले जाते थे। इस दुर्व्यवहार का विरोध करते हुए छात्राओं और अभिभावकों ने हंगामा किया। आरोपी प्रधानाध्यापक निलंबित बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने आरोपी प्रधानाध्यापक को तत्काल निलंबित कर दिया है। मामले की जांच के लिए छानबे और पहाड़ी ब्लॉक के बीईओ की टीम गठित की गई है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव के अनुसार अभिभावक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया गया है। आरोपी देवेंद्र कुमार गुप्ता इससे पहले दुबार कला लालगंज मड़िहान थाना क्षेत्र के लालापुर स्थित विद्यालय में तैनात थे। वहां भी उन्हें अभद्रता के आरोप में निलंबित किया जा चुका है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply