स्कूटी पर लात मारी थी, ₹1लाख का इनाम घोषित होगा:लखनऊ में चली गई थी व्यवसायी की जान, चेन लूटने पर पीछा किया था
लखनऊ के जानकीपुरम के व्यवसायी की स्कूटी पर लात मारकर उनकी जान लेने वाले लुटेरे पर हत्या का केस लगा है। पुलिस जल्द ही उस पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित करेगी। उसकी तलाश में पुलिस की चार टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। पुलिस मुठभेड़ में उसके साथी अरविंद को पकड़ा जा चुका है। अंधेरे का फायदा उठाकर संजय भाग निकला था। संयुक्त पुलिस आयुक्त (जेसीपी) बबलू कुमार ने बताया कि इनाम घोषित करने का प्रस्ताव तैयार कर पुलिस आयुक्त को भेजा गया है। जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी। ऐसी वारदात कतई बरदाश्त नहीं की जाएगी। व्यवसायी जिम जाने के लिए घर से निकला था लखनऊ के जानकीपुरम में एक सप्ताह पहले अतुल कुमार जैन सुबह जिम जाने के लिए निकले थे। इस दौरान चेन स्नेचर ने उनकी चेन छीन ली थी। अतुल लुटेरों का स्कूटी से पीछा करने लगे। इस समय स्कूटी की स्पीड 80 किमी प्रति घंटा थी। इस दौरान उन्होंने बदमाशों को ओवरटेक किया। बदमाश जैसे ही पीछे हुए कि अतुल की स्कूटी पर लात मार दी। इससे स्कूटी अनियंत्रित हो गई वह स्कूटी सहित घिसटते हुए पिकअप के नीचे चले गए। मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। स्कूटी उनसे 50 मीटर और दूर पहुंची। जेल से छूटने के बाद घर नहीं गया फरार आरोपी बख्शी का तालाब (बीकेटी) निवासी संजय यादव पर लूट, चोरी और मारपीट समेत 18 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। संजय बीकेटी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। पांच महीने पहले जेल से रिहा होने के बाद से वह इलाके में दिखाई नहीं दिया। ईगल टीम के रजिस्टर में भी उसकी एंट्री नहीं है। 20 सितंबर को चार नंबर चौराहे पर अतुल जैन से चेन लूटते समय वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। आरोपी संजय की तलाश में चार टीमें लगी हैं। पुलिस की लापरवाही पर उठे सवाल जेल से छूटने के बाद बीकेटी पुलिस ने न तो उस पर नजर रखी और न ही उसके परिवार से संपर्क किया। अब पुलिस उसकी फोटो के आधार पर यह पता लगा रही है कि पिछले पांच महीनों में उसने और कितने अपराध किए हैं। संजय की तलाश में मुखबिरों और सर्विलांस सेल की मदद ली जा रही है। जेसीपी ने कहा कि आसपास के जिलों में दबिश दी जा रही है और उसकी तस्वीर प्रदेशभर की पुलिस को भेज दी गई है। पकड़ा गया आरोपी चोरी और लूट में गया था जेल पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया अरविंद कुमार रिश्ते में संजय का ममेरा भाई है। दोनों साथ मिलकर ही घटना को अंजाम देते थे। हालांकि अरविंद पर अभी ज्यादा मुकदमें नहीं लगे थे। अरविंद पर पहला मुकदमा जून 2021 में बीकेटी थाने में हुआ। चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया था। पूछताछ में अरविंद ने बताया था कि बाइक को ठाकुरगंज से चोरी किया है। जिसका नंबर प्लेट और चेचिस नंबर बदलकर चला रहा था। वहीं दूसरा मामला 27 अगस्त 2025 में दर्ज हुआ। रामपुर देवरई बीकेटी निवासी रुचि तिवारी पत्नी चंद्रभूषण अवध डेरी पर दूध लेने गई थी। डेरी पर दो लोग बाइक से पीछे से आकर गले पर झपट्टा मारा और चेन लेकर फरार हो गए। इसके बाद तीसरी घटना गुडंबा में व्यवसायी अतुल जैन के साथ मिलकर की। जिसमें पुलिस ने आरोपी अरविंद के पैर में गोली मारकर पकड़ा। —————- खबर ये है… चेन स्नेचरों ने स्कूटी पर मारी लात, व्यवसायी की मौत…VIDEO:बदमाशों ने झपट ली थी चेन, चोर-चोर चिल्लाते हुए पीछा किया, चौकी प्रभारी व सिपाही निलंबित लखनऊ में बदमाशों ने एक व्यवसायी की चेन झपट ली। इसके बाद व्यवसायी ने चोर-चोर चिल्लाते हुए अपनी स्कूटी से पीछा कर लिया। बदमाशों ने यह देखकर अपनी बाइक की स्पीड बढ़ा दी। व्यवसायी ने जैसे ही उन्हें ओवरटेक किया, बदमाशों ने उनकी स्कूटी पर लात मार दी जिससे वह गिरे और ऑन स्पॉट उनकी मौत हो गई। मामले में एक्शन लेते हुए डीसीपी ने छुईयापुरवा चौकी प्रभारी राम गोपाल यादव और सिपाही शिवकांत को निलंबित कर दिया है। (पूरी खबर पढ़िए)
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/3QHkKJY
Leave a Reply