सौरभ हत्याकांड में दवाविक्रेता के कोर्ट में हुए बयान:2 घंटे तक चली जिरह, मुस्कान की वकील ने व्यापार का रिकार्ड मांगा कहा पुलिस के दबाव में बयान दे रहे हो
मेरठ में मर्चेंट नेवी ऑफिसर सौरभ हत्याकांड में मंगलवार को दवा विक्रेता अमित जोशी के कोर्ट में बयान हुए। अमित जोशी की खैरनगर में उषा मेडिकल स्टोर के नाम से दवा दुकान है। ये दुकान के संचालक है। अमित जोशी वही शख्स है जिससे मुस्कान रस्तोगी ने अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या करने के लिए बेहोशी की दवा मिडाजोलम खरीदा था।
बेहोशी की इसी दवा को मुस्कान ने सौरभ के खाने में 3 मार्च की रात मिलाया इसके बाद उसकी प्रेमी साहिल के साथ बर्बरता से हत्या कर दी थी। इसके बाद सौरभ की लाश को नीले ड्रम में डालकर सीमेंट के घोल में सील कर दिया था। इस केस की जिरह मेरठ जिला जज के यहां चल रही है। दवाविक्रेता ने स्क्रीन पर देखते ही मुस्कान को पहचाना मंगलवार को उषा मेडिकल स्टोर खैरनगर के संचालक अमित जोशी के सामने सबसे पहले मुस्कान-साहिल को वर्चुअली पेश किया गया। अमित ने फौरन मुस्कान को पहचान लिया। कहा यही वो लड़की है जिसने 1 मार्च को मेरी दुकान से मिडाजोलम खरीदी थी। इसने मुझे डॉ. देशवाल का एक पर्चा अपने मोबाइल में दिखाया था। उस पर्चे को देखकर मैंने उसे मिडाजोलम दिया था। डिफेंस की वकील ने किए कई सवाल अदालत में मुस्कान-साहिल की तरफ से केस लड़ रही सरकारी वकील रेखा जैन ने दवा विक्रेता से तमाम सवाल पूछे। उन्होंने यह भी कहा कि क्या तुम पुलिस के दबाव में ये बात कह रहे हो कि मुस्कान ने तुम्हारी दुकान से दवा ली थी। क्योंकि पुलिस ने तुमको पहले अरेस्ट किया था इसके बाद तुमने ये बयान दिया। उन्होंने ये भी पूछा कि क्या नारकोटिक्स की दवा बेचने से पहले ग्राहक का आधार कार्ड लेते हो या नहीं? बुजुर्ग के साथ आई थी मुस्कान
दवा विक्रेता ने आगे बताया कि मुस्कान किसी बुजुर्ग व्यक्ति के साथ मेरे यहां दवा लेने आई थी। ये दोनों स्कूटी पर थे। स्कूटी बुजुर्ग चला रहे थे, मुस्कान पीछे बैठी थी। बताया कि मुस्कान दुकान में अकेले अंदर आई थी। उसी ने पर्चा दिखाकर दवा खरीदी थी। बुजुर्ग बाहर स्कूटी पर ही थे। वो कौन थे मैं नहीं जानता हूं। इसके बाद मैंने मुस्कान को दवा दे दी थी। केस में 9वें गवाह की हुई गवाही सौरभ की तरफ से केस लड़ रहे सीनियर एडवोकेट विजय बहादुर सिंह ने बताया कि केस के 9वें गवाह अमित जोशी की गवाही हुई है। इसी मेडिकल स्टोर से मुस्कान ने मीजालोम इंजेक्शन खरीदा था, जिसे उसने अपने पति सौरभ को हत्या से पहले बेहोश करने के लिए खरीदा था। अब केस में 19 सितंबर की तारीख लगी है। इस दिन ड्रम काटने वालों के बयान होंगे। दवा विक्रेता ने जो बताया वो पढ़िए… दवा विक्रेता अमित जोशी ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि आज उससे पूछा गया कि क्या मुस्कान तुम्हारे यहां से दवा लेकर गई थी या नहीं गई थी। क्या तुम पुलिसवालों के दबाव में तो गवाही नहीं दे रहे? मेरे बयान कहां-कहां हुए थे? कहीं पुलिसवाले मुझसे जबरन गवाही तो नहीं करा रहे? मुस्कान क्या दवा लेकर गई थी? मुस्कान ने मेरी दुकान से 1 मार्च को दवा ली थी। मुस्कान के साथ एक बुजुर्ग व्यक्ति दवा लेने आया था। आज जब मैंने उसे स्क्रीन पर देखा तो मैंने उसे पहचान लिया। मामला इतना हाईलाइट था कि मैं तुरंत उसको पहचान गया। आज उन्होंने बहुत सारे सवाल पूछे थे सभी याद नहीं है।
इन गवाहों के हो चुके हैं बयान
सौरभ हत्याकांड के मुकदमे का ट्रायल जिला जज संजीव पांडे के न्यायालय में चल रहा है। ट्रायल में पहले सभी 36 गवाहों की बयान दर्ज किए जाएंगे। कोर्ट में अभी तक मुकदमे के वादी मृतक सौरभ के भाई बबलू, रिपोर्ट दर्ज करने वाले हेडमोहर्रिर बृजेश कुमार, सौरभ की मां रेणू, मृतक के दोस्त सौरभ कुमार, चाकू छुरी विक्रेता राकेश, नीला ड्रम विक्रेता सैफुद्दीन और बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान करने वाले आशु, दवा लिखने वाले डॉ. अरविंद कुमार देशवाल और दवाई देने वाले दुकानदार अमित जोशी की गवाही हो चुकी है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply