सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाला गिरफ्तार:विशेष समुदाय की महिलाओं पर की थी टिप्पणी, कोर्ट में किया गया पेश
श्रावस्ती में पुलिस ने सोशल मीडिया पर विशेष समुदाय की महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक और अश्लील टिप्पणी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। दरअसल, अभियुक्त ने धार्मिक भावनाएं आहत करने वाली पोस्ट साझा की थी। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देशों पर थानाध्यक्ष सोनवा विसुनदेव पाण्डेय और उनकी टीम द्वारा की गई। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान शिवम तिवारी पुत्र विजय तिवारी निवासी शाहपुर कठौतिया, थाना सोनवा के रूप में हुई है। शिवम तिवारी पर पर फर्जी और फेक तस्वीरें बनाकर अश्लील संदेश पोस्ट करने का गंभीर आरोप भी है, जिससे समाज में आक्रोश और नफरत फैलने की आशंका थी। वहीं, इस पूरे मामले में थाना सोनवा में मुकदमा दर्ज किया गया था। बताया जा रहा की विवेचना के दौरान अभियुक्त ने सहयोग नहीं किया। शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से सर्वोच्च न्यायालय और मानवाधिकार आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए शिवम तिवारी को 4 अक्टूबर 2025 को पुलिस हिरासत में लिया गया। उसे उपजिला मजिस्ट्रेट जमुनहा के समक्ष पेश किया गया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/PunrM1X
Leave a Reply