सोनीपत में व्यक्ति स्कॉर्पियो ने कुचला, मौत:लापता बेटे की तलाश में UP से आया था; जीटी रोड पार करते समय मारी टक्कर

सोनीपत के कुंडली थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार स्कार्पियो कार ने सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को कुचल दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। व्यक्ति अपने लापता बेटे की तलाश में आया था। पुलिस ने उसकी पत्नी की शिकायत पर मामला दर्ज कर स्कॉर्पियो ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। कुंडली थाना में दी शिकायत में महिला चंद्र कला ने बताया कि वह मूल रूप से यूपी के हरदोई की रहने वाली है। उसका बेटा विमल कुंडली में काम करता था। कुछ दिन पहले विमल अचानक से लापता हो गया था। उसका फिलहाल कोई पता नहीं लगा। उसने बताया कि बेटे तलाश के लिए उसके पति सत्यप्रकाश सोनीपत के कुंडली आए हुए थे। TDI मॉल के सामने रोड क्रॉस करते समय हादसा चंद्र कला ने पुलिस को बताया कि 22 सितंबर को उसके पति सत्यप्रकाश, सुभाष चंद्र, रमाकांत और विवेक उसके बेटे विमल को ढूंढते हुए TDI मॉल कुंडली के सामने रोड क्रॉस कर रहे थे। तभी अचानक से एक काली स्कॉर्पियो का ड्राइवर तेज गति से लापरवाही पूर्वक गाड़ी को लेकर आया। उसने उसके पति सत्यप्रकाश को जोर से टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। रोड पर गिरा गया तो कार ने उसे कुचल दिया। पुलिस ने किया केस दर्ज चंद्र कला ने बताया कि चोटों के कारण उसके पति सत्यप्रकाश की मृत्यु हो गई। पुलिस ने चंद्र कला की शिकायत पर स्कॉर्पियो ड्राइवर के खिलाफ धारा 281, 106 भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और स्कॉर्पियो ड्राइवर की तलाश कर रही है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर