सोनभद्र में मिशन शक्ति: 6 गिरफ्तार, 20 को हिदायत:अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मनचलों पर हुई कार्रवाई

सोनभद्र में ‘मिशन शक्ति फेज 5.0’ अभियान के तहत पुलिस ने मनचलों के खिलाफ कार्रवाई की है। विभिन्न थाना क्षेत्रों से छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, जबकि 20 अन्य को सख्त हिदायत देकर छोड़ा गया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान के तहत, थानाध्यक्ष म्योरपुर कमल नयन दूबे के नेतृत्व में एंटी रोमियो टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। म्योरपुर स्थित बिड़ला विद्या मंदिर स्कूल के पास टीम ने संदीप कुमार (उम्र 21 वर्ष, निवासी फाटपखना, थाना म्योरपुर) को महिलाओं और युवतियों के साथ अशोभनीय व्यवहार करते हुए पकड़ा। संदीप पर रास्ते से गुजरने वाली महिलाओं को देखकर गलत इशारे करने और अश्लील गीत गाने की शिकायतें थीं। उसे पुलिस हिरासत में लेकर बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई। इसके अलावा, म्योरपुर थाना क्षेत्र में रामलीला और दुर्गा पूजा पंडालों के पास हुड़दंग मचाते पाए गए 14 युवकों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया। उन्हें सख्त हिदायत देने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया। घोरावल थाना क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा के नेतृत्व में रात्रि गश्त और चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान विभिन्न स्थानों से पांच व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। इनमें वीरेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, अजय कुमार, विनोद यादव और नीरज कुमार पटेल शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ बीएनएसएस के तहत चालान किया गया। इसी अभियान के तहत, अवधेश कुमार को संदिग्ध अवस्था में हुड़दंग और अश्लील हरकतें करते हुए पाया गया। उसके खिलाफ बीएनएस में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई। तीन अन्य लोगों को हिदायत देकर उनके परिजनों को सौंप दिया गया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/zk3pZV0