सोनभद्र में पुलिस मुठभेड़, लूट-छेड़खानी के तीन आरोपी घायल:24 घंटे में पकड़े गए बदमाश, एक फरार; मोबाइल और नकदी बरामद

सोनभद्र पुलिस ने लूट और छेड़खानी के मामले में 24 घंटे के भीतर बड़ी सफलता हासिल की है। रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के इंको प्वाइंट के पास पुलिस मुठभेड़ में तीन अपराधी घायल हो गए, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटे गए मोबाइल, 7 हजार रुपये नकद और अवैध हथियार बरामद किए हैं। यह घटना 8 अक्टूबर की देर शाम की है, जब इको प्वाइंट के पास बदमाशों ने एक भाई को बंधक बनाकर उसकी रिश्तेदार महिला से नकदी, मोबाइल और स्वर्णाभूषण छीन लिए थे। बदमाशों ने महिला के साथ छेड़खानी भी की थी। इस संबंध में रॉबर्ट्सगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी। रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने एक टीम गठित कर जांच शुरू की। मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश लोढ़ी टोल प्लाजा से लगभग 300 मीटर दूर पहाड़ी पर मौजूद हैं। पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी की, जिस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीन अभियुक्तों के पैरों में गोली लगी और वे घायल हो गए। एक अन्य अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि बीती रात वादी अजीत ने पुलिस को सूचना दी थी। अजीत अपनी एक रिश्तेदार के साथ दवाई लेने जा रहे थे। रॉबर्ट्सगंज टोल प्लाजा के पीछे शौच के लिए रुकने पर चार-पांच लड़कों ने उन पर हमला कर मारपीट और लूटपाट की थी। महिला ने बताया कि लड़कों ने उनके साथ छेड़खानी का भी प्रयास किया था। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए, थाना रॉबर्ट्सगंज प्रभारी, महिला थाना प्रभारी, एसओजी और सीओ सिटी के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम का गठन किया गया था। टीम को अपराधियों की धरपकड़ का जिम्मा सौंपा गया। गुरुवार रात पुलिस को सूचना मिली कि इस घटना में शामिल चार अपराधी क्षेत्र में फिर से किसी वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहे हैं, जिसके बाद सीओ सिटी और उनकी टीम ने घेराबंदी कर अपराधियों को रोकने का प्रयास किया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/g0n2sz1