सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में सपा कार्यकर्ताओं-स्टाफ में कहासुनी:इलाज में लापरवाही का आरोप; टी-शर्ट पर तस्वीर को लेकर हुआ विवाद
इटावा के सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ युवक अपने घायल साथी को ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे दिख रहे हैं। सभी ने ऐसी टी-शर्ट पहन रखी थी, जिस पर मुलायम सिंह यादव की तस्वीर और “श्रद्धेय नेताजी अमर रहें” लिखा था। आरोप है कि टी-शर्ट देखकर एक मेडिकल स्टाफ ने राजनीतिक टिप्पणी कर दी, जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। जानकारी के मुताबिक, घटना बीते गुरुवार की है। नेताजी मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सैफई में साइकिल यात्रा निकाल रहे थे। इस दौरान एक युवक साइकिल से गिरकर घायल हो गया। साथी युवक उसे इलाज के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे। वहीं, एक स्टाफ ने मजाक में कहा—“अब तुम्हारे अखिलेश 2027 में भी नहीं आने वाले।” यह सुनते ही युवक भड़क गए और स्टाफ पर इलाज में लापरवाही और बदसलूकी का आरोप लगाने लगे। सपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी घटना के दौरान मौजूद एक व्यक्ति ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। वीडियो में युवक अपने साथियों से कहते हुए नजर आ रहे हैं—“यह वीडियो अखिलेश यादव को भेजा जाएगा।” वीडियो वायरल होने के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में नाराजगी फैल गई है। मेडिकल प्रशासन चुप, लोग उठा रहे सवाल मेडिकल यूनिवर्सिटी के सूत्रों के अनुसार, घायल युवक का ऑर्थोपेडिक विभाग में एक्स-रे हुआ और प्राथमिक इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया। अब तक किसी भी पक्ष से लिखित शिकायत नहीं मिली है।सोशल मीडिया पर कई लोग मेडिकल स्टाफ के रवैये पर सवाल उठा रहे हैं और इसे राजनीतिक पक्षपात से जोड़ रहे हैं। वहीं, सैफई मेडिकल प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/LkfVMn2
Leave a Reply