सुहागिनों ने पति की लंबी उम्र के लिए रखा व्रत:लखनऊ में दुल्हन की तरह सज कर मंदिर पहुंची, बोलीं-शादी का लहंगा पहना
लखनऊ में करवा चौथ धूमधाम से मनाया जा रहा है। नाका स्थित श्री परमहंस अद्वैत मत मंदिर में सिंधी और पंजाबी समुदाय की सुहागिन महिलाएं विशेष पूजा के साथ करवा मना रही हैं। कलश के ऊपर दीपक रखकर और हाथों में पूजा की थाली लेकर महिलाओं ने एक दूसरे को थाली देते हुए विशेष पूजा की। इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में महिलाएं हाथों में मेहंदी लगाकर और सोलह श्रृंगार करके पहुंची। पूजा में शामिल होने आई तनु रस्तोगी ने बताया कि करवा चौथ का व्रत रखकर सिंधी पंजाबी समुदाय की महिलाएं व्रत तोड़ने से पहले यह विशेष पूजा करती हैं। सभी विवाहित महिलाएं दुल्हन की तरह तैयार होकर आती हैं। 4 तस्वीरें देखिए… करवा चौथ के अपडेट्स के लिए ब्लॉग से गुजर जाएं…
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/HWKew3u
Leave a Reply