सुल्तानपुर में बेटी से कार, 5 लाख रुपए दहेज मांगा:डेढ़ साल पहले हुई शादी, ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप, FIR दर्ज

सुलतानपुर के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपनी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए ससुराल पक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि उसकी बेटी से कार और कारोबार के लिए पांच लाख रुपये की मांग की जा रही है। सेमरी दरगाह निवासी खजरुल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी बेटी इसादुल निशा की शादी डेढ़ साल पहले अमेठी के पीपरपुर थाना क्षेत्र के दिलावरपुर निवासी एजाजुद्दीन उर्फ एजाज से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज से खुश नहीं थे और अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे। शिकायत के अनुसार, इसादुल निशा के ससुर रियाजुद्दीन, सास जुवैदा उर्फ रईशा बेगम, देवर सरफराज और ननद सुमुल मिलकर उससे दहेज में चार पहिया गाड़ी मांग रहे हैं। मांग पूरी न होने पर आरोपी आए दिन इसादुल निशा को गंदी-गंदी गालियां देते हैं और मारपीट करते हैं, जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। आरोपियों ने इसादुल निशा को जान से मारने की धमकी भी दी है, यदि वह कार और पांच लाख रुपये नहीं लाती है। खजरुल ने पुलिस से अनुरोध किया है कि आरोपियों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए। इस बाबत थाना प्रभारी राम आशीष उपाध्याय ने बताया तहरीर के अनुसार अभियोग दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/7yS8oli