सुल्तानपुर में पहले दिन फ्लॉप हुआ स्वादेशी मेला:प्रचार-प्रसार के आभाव में नहीं पहुंची पब्लिक, BJP विधायक व जिलाध्यक्ष ने मेले का किया उद्घाटन

सुल्तानपुर शहर के पं. रामनरेश त्रिपाठी सभागार में गुरुवार को स्वदेशी मेले का आयोजन किया गया। लंभुआ से बीजेपी विधायक सीताराम वर्मा और जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया। लेकिन उद्घाटन की रस्म के बाद मेला सुनसान पड़ा रहा। न भीड़ दिखी, न खरीदारी हुई — पूरा मेला महज़ फोटोशूट तक सिमट गया। मेले की आयोजन जिम्मेदारी जिला उद्योग केंद्र के पास थी, लेकिन उसके अधिकारी-कर्मचारी ही मौके से नदारद रहे। प्रचार-प्रसार के नाम पर शहर में बस दो-चार होर्डिंग लगाकर औपचारिकता पूरी कर दी गई। यही वजह रही कि न शहरवासी पहुंचे, न ग्रामीणों को इसकी भनक लगी। बीजेपी नेता सितंबर में कर रहे थे अक्टूबर का प्रचार! बीजेपी के जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी के स्तर पर प्रचार में भी गड़बड़ी दिखी। स्थानीय लोगों के अनुसार, वे अक्टूबर के मेले का प्रचार सितंबर में बताते रहे, जिससे जनमानस में भ्रम की स्थिति बन गई। स्वदेशी जागरण मंच के विभाग संयोजक धर्मेंद्र द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने लालकिले से स्वदेशी पर 45 मिनट का भाषण दिया, पर ज़मीनी स्तर पर इसकी भावना गायब है। “शाम 4:30 बजे तक जनता नहीं आई। दुकानदार ₹100 तक की बिक्री भी नहीं कर पाए। यह चिंता का विषय है,”उन्होंने कहा। साथ ही डीएम से अपील की कि अधिकारी-कर्मचारी भी स्टॉल से कुछ खरीदें ताकि जनता को प्रेरणा मिले। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सतीशचंद्र उपाध्याय ने बताया कि “विधायक सीताराम वर्मा मंच से बोले जरूर, पर कुछ खरीदा नहीं। अधिकारियों ने भी कुछ नहीं लिया। पूरे दिन में कुल बिक्री ₹500 की हुई। दूरदराज़ से आए दुकानदार बोले- ‘देखे सब, खरीदा किसी ने नहीं’ राहीलपारा गांव की सोनी ने बताया कि वह 25 किलोमीटर दूर से आईं, पर दिनभर में ₹400 की कुर्सी ही बिकी। “सभी अधिकारी और नेता आए, फोटो लिए, पूछताछ की, पर खरीदा कुछ नहीं,”उन्होंने कहा। ग्रामीण विकास सेवा संस्थान के राजेंद्र प्रसाद पांडे ने बताया, “आज पहले दिन किसी ने खरीदारी नहीं की। उम्मीद है 8 दिन में कम से कम ₹1 लाख की बिक्री हो। ‘खादी पहनने की नसीहत दी, पर खरीदा नहीं’ ग्रामीण विकास सेवा संस्थान के शिवम पांडे ने बताया कि “मेरे खादी के स्टॉल पर विधायक और जिलाध्यक्ष दोनों आए, बोले कि मैं 25 साल से खादी पहनता हूं, सबको खरीदना चाहिए — पर उन्होंने खुद कुछ नहीं खरीदा।” ‘11 से 8 बजे तक चलेगा 10 दिवसीय मेला’ उद्योग विभाग की उप आयुक्त नेहा सिंह ने बताया कि “मेला 9 से 18 अक्टूबर तक चलेगा। उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों और स्थानीय उद्यमियों को बढ़ावा देना है। आमजन से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आएं और स्वदेशी सामान खरीदें।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/mSRNsjQ