सुल्तानपुर में कुड़वार पुलिस का फेल्योर फिर आया सामने:डेढ़ महीने बाद हत्यारोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर, बहन के प्रेमी को मारी थी गोली

सुल्तानपुर के कुड़वार में डेढ़ माह पहले बहन के प्रेम प्रसंग से क्षुब्ध होकर गांव निवासी युवक की गोली मारकर हत्या करने के मुख्य आरोपी ने पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में शुक्रवार को आत्मसमर्पण कर दिया। वहां से उसे चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के चेरे मिश्र का पुरवा मजरे भण्डरा गांव का है। दस अगस्त को सुबह शौच के लिए निकले गांव निवासी नवनीत कोरी (20) पुत्र शिवलाल की गांव के बाहर खेत में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। मृतक आरोपी रजनीश कोरी की बहन को तीन माह पूर्व भगा ले गया था और फिर उसे लेकर घर में रहने लगा था। इसी रंजिश को लेकर आरोपी ने घटना को अंजाम दे डाला था। मामले में पुलिस ने मृतक के भाई आनंद की तहरीर पर बाप बेटे के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद हत्या की धमकी देने व साजिश करने के आरोप में पुलिस ने आरोपी के पिता शिवलाल को जेल भेज दिया था। जबकि मुख्य आरोपी रजनीश कोरी पुलिस की पकड़ से दूर रहा है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस हलाकान थी। लेकिन सफलता नहीं मिली। शुक्रवार को मुख्य आरोपी रजनीश कोरी ने पुलिस को चकमा देते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नवनीत सिंह की अदालत में आत्म समर्पण कर दिया। अमित ने 9 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। हालांकि मामले में मुख्य आरोपी के सरेंडर करने के बाद पुलिस रिमांड का प्रयास करेगी, क्योंकि अभी तक पुलिस ने हत्याकांड में उपयोग हुए असलहे को बरामद नहीं कर पाई है। 13 अगस्त को पुलिस टीम ने रजनीश और विवेक कोरी को एक साथ पकड़ने की कोशिश की, लेकिन दोनों पुलिस टीम से हाथापाई करने लगे। विवेक ने दरोगा और पुलिसकर्मियों को गाली देते हुए धक्का दे दिया। मौके का फायदा उठाकर आरोपी रजनीश गन्ने के खेत में कूदकर भाग गया। पुलिस टीम ने विवेक को गिरफ्तार कर लिया। कुड़वार थानाध्यक्ष अमित मिश्र ने बताया कि उपनिरीक्षक की तहरीर पर विवेक के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/kmJosEQ