सीतापुर में सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत:वाहन ने बाइक को टक्कर मारी, बहन के घर से लौटते समय हादसा
सीतापुर के मिश्रिख थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मृतकों के गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। रामनरेश (50) पुत्र मैकू और हरिनाम (46) पुत्र मौकू, निवासी ग्राम दूलामऊ, थाना महोली, रविवार सुबह अपनी बहन के घर भूड़पुरवा गए थे। देर शाम के समय दोनों भाई मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे परसौली और किशनपुर के बीच पहुंचे, तभी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों के सिर में गंभीर चोटें आईं और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर इंस्पेक्टर अरविंद सिंह और क्षेत्राधिकारी आलोक प्रसाद पुलिस बल के साथ पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दुर्घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है। इस हृदयविदारक हादसे की खबर जैसे ही गांव दूलामऊ पहुंची, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक भाइयों की असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतकों के परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/bVstBQK
Leave a Reply