सीतापुर में सड़क हादसे में साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत:अज्ञात वाहन की टक्कर से लगी गंभीर चोट, चिकित्सकों ने किया मृत घोषित
सिधौली थाना क्षेत्र के गोधना के पास मंगलवार को एक सड़क हादसे में साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान 60 वर्षीय गुरचरण पुत्र भीखम, निवासी आलमापुर, थाना अटरिया के रूप में हुई है। गुरचरण अपनी बेटी के गांव करवा देने जा रहे थे। यह घटना मनवा चौकी और गोधना के बीच हुई। टक्कर लगने के बाद गुरचरण सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन, ग्राम प्रधान और अन्य ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल प्रशासन ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/69wD4Hm
Leave a Reply