सीतापुर में दो कारों की जोरदार टक्कर, 9 लोग घायल:8 लोगों की हालत गंभीर, बाराबंकी-लखनऊ के परिवार शामिल

सीतापुर के बिसवां कोतवाली क्षेत्र के बिसवां–महमूदाबाद रोड पर बुधवार देर शाम को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। भिटौरा कला के निकट दो कारों की आमने-सामने हुई टक्कर में 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर दौड़े और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बिसवां पहुंचाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। घायलों में सानिया (20) पुत्री सबीर, सोफिया (35) पत्नी शहीद, रेशमा पत्नी सबीर और जैनब (20) पत्नी ताहिर शामिल हैं। ये सभी निवासी टिकैतगंज, थाना कुर्सी, जिला बाराबंकी बताए गए हैं। जानकारी के अनुसार यह परिवार थाना सकरन क्षेत्र के महाराज नगर लड़की देखने आया हुआ था और लौटते समय हादसे का शिकार हो गया। दूसरी कार में राजबहादुर पुत्र जगदीश, चित्रा पत्नी राजबहादुर, उषा पत्नी संतोष, संतोष पुत्र हीरालाल तथा वेदांत पुत्र राजबहादुर निवासी गढ़ी कनौरा, लखनऊ सवार थे। यह परिवार रिश्तेदारी में रेउसा जा रहा था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोग तुरंत बचाव कार्य में जुट गए। पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी बिसवां भिजवाया, जहां से आठ घायलों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एक घायल का उपचार सीएचसी में जारी है। प्रभारी निरीक्षक मुकुल वर्मा का कहना है कि दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है। हादसे की वजह तेज रफ्तार और सड़क पर लापरवाही से वाहन चलाना बताया जा रहा है। इस दुर्घटना से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/F2rPA8I