सीतापुर में जमीनी विवाद में व्यक्ति की हत्या:रास्ते की विवाद में चार पर हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी
सीतापुर के महोली कोतवाली क्षेत्र के बढइया गांव में शनिवार देर शाम पुराने रास्ते के विवाद को लेकर दबंगों ने एक व्यक्ति की घर के अंदर खींचकर हत्या कर दी। आरोपियों ने मृतक को घर के अंदर बंद कर जमकर पीटा और धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही एएसपी दुर्गेश सिंह व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों के बयान दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। मृतक के बेटे आदित्य मिश्रा ने बताया कि उसके पिता कौशल मिश्रा और गांव में रहने वाले परिवार के शिवनाथ के बीच वर्ष 2021 से रास्ते की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। बताया जाता है कि आज शाम डाकिया सम्मन लेकर आया तो विपक्षी शिवनाथ वीडियो बनाने लगे, जिसका विरोध करने पर विवाद बढ़ गया। आरोप है कि शिवनाथ, राकेश और प्रमोद ने कौशल मिश्रा को घर के अंदर खींचकर बेरहमी से पीटा और धारदार हथियारों से हमला किया। जब परिजनों ने विरोध किया तो आरोपियों ने छत से ईंट-पत्थर फेंके। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल कौशल मिश्रा को सीएचसी भेजा, जहां से उन्हें जिला अस्पताल और बाद में लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। सीओ महोली नागेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पुराना जमीनी विवाद था। इसी को लेकर झगड़ा हुआ जिसमें कौशल मिश्रा की मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/NgnLsKC
Leave a Reply