सीतापुर में कार की टक्कर से मोपेड सवार की मौत:चालक कार छोड़कर फरार, पुलिस ने वाहन किया जब्त

सीतापुर के कमलापुर थाना क्षेत्र के सुरैचां गांव स्थित नेशनल हाईवे पर बुधवार शाम को दर्दनाक हादसा हो गया। सड़क पार कर रहे मोपेड सवार को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मोपेड सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। बाजार का दिन होने की वजह से घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस से तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उपचार के कुछ देर बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान तुशान (48 वर्ष) पुत्र टेनियर निवासी बड़ा इमामबाड़ा बाड़ी, थाना कोतवाली सिधौली के रूप में हुई है। बताया जाता है कि वह चूरन बेचने का कार्य करता था। बुधवार को अपनी मोपेड से वह सुरैचां बाजार आया था और वापस लौटते समय रोड क्रॉस कर रहा था। इसी दौरान सीतापुर की तरफ जा रही कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया। वहीं, मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम द्वारा घायल को अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कार को कब्जे में लेकर थाने लाया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने कहा कि जांच के बाद दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दर्दनाक हादसे ने एक परिवार का सहारा छीन लिया। बाजार में मौजूद लोगों का कहना है कि हाईवे पर बिना सेफ्टी कट और बैरिकेडिंग के चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/YI5rjbB