सीतापुर में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा:युवक की मौत, बिना हेलमेट के चला रहा था बाइक; गाड़ी की तलाश

सीतापुर में लहरपुर-भदफर मार्ग पर गुरुवार देर शाम सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। ग्राम किशुनपुर के निकट किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार, पिंकू (33) पुत्र राम भूषण, निवासी चनवापुरवा मजरा किशुनपुर, बिना हेलमेट लगाए बाइक से बाजार से घर लौट रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही पिंकू सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि वाहन चालक घटना स्थल से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। परिजन ने 108 एम्बुलेंस की मदद से घायल पिंकू को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर पहुंचाया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया और घर मातम में डूब गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुटी है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/4MEJwZP