सीएम योगी का आपत्तिजनक फोटो एडिट कर की पोस्ट:अमरोहा में आरोपी गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर

अमरोहा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आपत्तिजनक फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ा है। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव मुंडा इम्मा निवासी हबीबुर्रहमान नामक युवक ने अपने मोबाइल से मुख्यमंत्री का एडिट किया हुआ आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर फैलाया था। मामला सामने आते ही डिडौली पुलिस सक्रिय हो गई और आरोपी की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी से थाने में कड़ी पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की हरकतें समाज में वैमनस्य और सांप्रदायिक तनाव फैलाने का प्रयास हैं, जिन्हें किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डिडौली कोतवाल हरिश्वर्धन सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के फोटो से छेड़छाड़ कर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद इलाके में संभावित तनाव को देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात किया है। फिलहाल, क्षेत्र में स्थिति शांत बताई जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/dbrW5VU