सीएम योगी आदित्यनाथ से मिली सांसद डॉ संगीता बलवंत:गाजीपुर की बदहाल सड़कों को लेकर मुख्यमंत्री को कराया अवगत,ठीक करने की किया मांग

गाजीपुर। राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ स्थित उनके कालिदास मार्ग आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने जनपद की समसामयिक स्थिति पर विस्तार से चर्चा की और स्थानीय स्तर पर जनता को हो रही समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। सांसद ने मुख्यमंत्री के समक्ष गाजीपुर जिले के विकास कार्यों को प्राथमिकता से रखने की मांग की। उन्होंने विशेष रूप से जिले की क्षतिग्रस्त सड़कों, नालियों और अन्य बुनियादी ढांचे से जुड़ी दिक्कतों का उल्लेख करते हुए उनके निर्माण और मरम्मत की आवश्यकता पर जोर दिया। सांसद ने एक पत्र के माध्यम से इन समस्याओं का विस्तृत विवरण मुख्यमंत्री को सौंपा और शीघ्र समाधान की अपेक्षा जताई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सांसद की बातों को गंभीरता से सुना और भरोसा दिलाया कि जिले की समस्याओं का जल्द ही समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों से वार्ता कर इन मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराया जाएगा। मुख्यमंत्री के इस आश्वासन से जिले के विकास कार्यों में गति आने की संभावना है, जिससे आम जनता को राहत मिलेगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ZH40K2n