सीएम ने 234 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण:श्रावस्ती में बोले- पहले जहन्नुम जाना होगा, अराजकता बर्दाश्त नहीं
श्रावस्ती में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को 234 करोड़ रुपए की 38 परियोजनाओं का लोकार्पण और 276 करोड़ रुपए की 22 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना और मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति चेक प्रदान किए। साथ ही, मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना के पांच लाभार्थी परिवारों को पांच-पांच लाख रुपए के चेक भी वितरित किए। मुख्यमंत्री ने कटरा, श्रावस्ती स्थित नवनिर्मित दिगंबर जैन मंदिर का भी लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने श्रावस्ती के ऐतिहासिक महत्व का भी उल्लेख किया, जहां भगवान श्रीराम के पुत्र लव ने राजधानी बसाई थी और महाराजा सुहेलदेव ने सैय्यद सालार मसूद गाजी को परास्त किया था। अराजकता और उपद्रव पर सख्त चेतावनी योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट किया कि अराजकता किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार सभी को सम्मान और सुरक्षा प्रदान करेगी, लेकिन सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने या निर्दोष नागरिकों पर हमला करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने चेतावनी दी कि सड़कों पर प्रदर्शन कर उपद्रव, आस्था के नाम पर तोड़फोड़, आगजनी, राह चलते नागरिकों पर हमला, बेटियों के साथ दुर्व्यवहार और व्यापारियों के प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, “छेड़ेंगे तो फिर छोड़ेंगे भी नहीं और एक बार छोड़ेंगे तो फिर छूटोगे भी कभी नहीं।”
विकास विरोधियों को भी चेतावनी मुख्यमंत्री ने उन लोगों पर भी निशाना साधा जो विकास के विरोध में ‘तालिबानी’ और ‘दारुल इस्लाम’ जैसी व्यवस्था चाहते हैं। उन्होंने कहा, “उनकी यह मंशा जन्नत में भी पूरी नहीं होने वाली है, जहन्नुम में उनको उससे पहले जाना पड़ेगा।”
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/YrdpnRP
Leave a Reply