सिद्धार्थनगर में घर का शटर और अलमारी तोड़कर चोरी:चोर नकदी और जेवरात चोरी कर फरार, पुलिस जांच में जुटी

सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज थाना क्षेत्र के हल्लौर गांव में बीती शुक्रवार रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने गांव निवासी असगर जमील के घर में घुसकर शटर और अलमारी के ताले तोड़ दिए तथा करीब पांच लाख रुपए मूल्य के नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गए। चोरी के वक्त पूरा परिवार घर के दूसरे कमरे में सोया हुआ था। सुबह घटना का पता चलने पर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार, असगर जमील ने बताया कि शुक्रवार रात करीब एक बजे के बाद चोरों ने उनके घर के आंगन में लगे लोहे के शटर का ताला तोड़ा और मुख्य कमरे की अलमारी व लाकर तोड़कर उसमें रखे लगभग 25 हजार रुपये नकद, सोने-चांदी के आभूषण और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। सुबह जब परिवार के लोग जागे, तो उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और अलमारी खुली पड़ी है। सामान बिखरा था और नकदी व गहने गायब थे। सूचना पर थाना प्रभारी डुमरियागंज व क्षेत्राधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया और साक्ष्य जुटाए। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। गांव के लोगों का कहना है कि क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। लगभग हर हफ्ते किसी न किसी गांव में चोरी या लूट की वारदात हो रही है। ग्रामीणों ने पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि गश्त प्रभावी होती तो इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकती थीं। सिर्फ डुमरियागंज ही नहीं, बल्कि इटवा, शोहरतगढ़ और बांसी थाना क्षेत्रों में भी हाल के दिनों में कई चोरी की घटनाएं हुई हैं। हर मामले में पुलिस जांच का दावा तो करती है, लेकिन अधिकांश वारदातों का अब तक कोई ठोस खुलासा नहीं हो सका है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाए गए हैं और जांच जारी है। जल्द ही खुलासा करने का दावा किया गया है। हालांकि, लगातार बढ़ती वारदातों से लोगों का पुलिस पर भरोसा कमजोर होता जा रहा है। प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और रात्रि गश्त को सख्ती से लागू किया जाए ताकि चोरों के हौसले पस्त हों और क्षेत्र में सुरक्षा की भावना बहाल की जा सके।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/XA9ldOb