सिद्धार्थनगर में गुमशुदा तीन बच्चे 4 घंटे में बरामद:शिवनगर पुलिस की तत्परता से परिजनों ने ली राहत की सांस, मां को सौंपे गए बच्चे
सिद्धार्थनगर जिले की शिवनगर डिड़ई पुलिस ने संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय देते हुए गुमशुदा हुए तीन बच्चों को मात्र चार घंटे में सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया। इस त्वरित कार्रवाई से परिवार की आंखों में आंसू आ गए और गांव में राहत का माहौल बन गया। कोटिया गड़ौरी गांव निवासी शिवानंद तिवारी के तीन बच्चे – प्रतिमा तिवारी, आयुष तिवारी और आर्यन तिवारी अचानक लापता हो गए थे। बच्चों के गायब होने से परिवार में हड़कंप मच गया। घबराए परिजनों ने तत्काल थाना शिवनगर डिड़ई में सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक की अगुवाई में चला सर्च ऑपरेशन सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम हरकत में आ गई। टीम ने इलाके में गहन तलाश अभियान शुरू किया। आरक्षी शनि यादव और आरक्षी जयसिंह चौहान भी इस अभियान में शामिल रहे। लगातार खोजबीन के बाद पुलिस ने मात्र चार घंटे के भीतर तीनों बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया। इसके बाद पुलिस ने बच्चों को उनकी मां शशि तिवारी को सौंप दिया। अपने बच्चों को सुरक्षित घर लौटते देख परिजनों की आंखें भर आईं और उन्होंने पुलिस टीम को धन्यवाद दिया। गांव में पुलिस की तारीफ स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस तेजी और सजगता की सराहना की। उनका कहना है कि बच्चों की सुरक्षित वापसी ने परिवार के साथ-साथ पूरे गांव को सुकून दिया है और आमजन का पुलिस पर भरोसा और मजबूत हुआ है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/vGYxhyO
Leave a Reply