सिद्धार्थनगर के सरकारी स्कूल में फटा तिरंगा का किया झंडारोहण:गांधी-शास्त्री जयंती पर दो स्कूलों में लापरवाही, डीएम ने नाराजगी जताई
सिद्धार्थनगर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी बीच, सिद्धार्थनगर के जोगिया ब्लॉक में बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां दो प्राथमिक विद्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान और झंडारोहण न होने का मामला उजागर हुआ है। रीवा नानकार स्थित प्राथमिक विद्यालय में 2 अक्टूबर को झंडारोहण तो हुआ, लेकिन यहां फटा हुआ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। यह न केवल ध्वज के सम्मान के खिलाफ है। बल्कि ध्वज संहिता का भी उल्लंघन है। इस घटना से विद्यालय प्रशासन की गंभीर लापरवाही उजागर हुई है। इसी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पटखौली में 2 अक्टूबर को न तो झंडारोहण किया गया और न ही गांधी-शास्त्री जयंती से संबंधित कोई कार्यक्रम आयोजित हुआ। मामले की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने गंभीर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रीय पर्व के सम्मान से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/TsFwnkq
Leave a Reply