सार्वजनिक जगहों पर कूड़ा फेंकने वालों पर होगी कार्रवाई:आगरा नगर निगम हुआ सख्त, दिवाली पर निकलने वाले कूड़े पर नजर
दिवाली नजदीक आने के साथ ही शहरभर में घरों की रंगाई-पुताई और सफाई शुरू हो गई है। घरों से अतिरिक्त कूड़ा निकल रहा है। ऐसे में लोग कचरे को नगर निगम के कूड़ा कलेक्शन वाहन को न देकर सार्वजनिक स्थल पर फेंक रहे हैं। इस पर नगर निगम सख्त हो गया है।
नगर निगम ने सड़क किनारे कूड़ा फेंकने वालों पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। निर्देश जारी किए गए
सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने बताया-सभी क्षेत्रीय जोनल सैनिटरी ऑफिसर और सफाई इंस्पेक्टर को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाएं और लोगों को जागरूक करें कि घरों से निकलने वाले कचरे को केवल नगर निगम के कूड़ा कलेक्शन वाहन को ही सौंपें। यदि कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थल, सड़क या नाले के किनारे कचरा फेंकता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी जोनों की टीमें सक्रिय
सभी जोनों में टीमों को सक्रिय कर दिया है। जो नियमित रूप से निरीक्षण कर रही हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल सफाई कर्मचारियों की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिये दिवाली पर सफाई अभियान में सभी लोग भागीदार बनें और कचरा इधर-उधर न फैलाएं। नगर आयुक्त की अपील
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि शहर हमारी साझा जिम्मेदारी है। कृपया घरों की सफाई से निकलने वाले कचरे को सार्वजनिक स्थानों पर न फेंकें। नगर निगम के कूड़ा कलेक्शन वाहन को ही कचरा दें, ताकि दीपावली पर हमारा आगरा स्वच्छ, सुंदर दिखे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/AB1KWqQ
Leave a Reply