सांप के काटने से बुजुर्ग की मौत:धामपुर में पशुओं के लिए चारा काट रहे थे, परिजनों ने झाड़-फूंक करवाया
बिजनौर के शेरकोट क्षेत्र में एक बुजुर्ग की सांप के काटने से मौत हो गई। मोहल्ला समना सराय के रहने वाले अमर सिंह उर्फ़ मुन्ने सिंह (60) शुक्रवार को अपनी पत्नी सोमा देवी के साथ खेत में पशुओं के लिए चारा लेने गए थे। चारा काटते समय एक जहरीले सांप ने उनके पैर में काट लिया। सांप के काटने के बाद अमर सिंह की हालत बिगड़ने लगी। पत्नी तुरंत मदद के लिए दौड़ी और उन्हें बैलगाड़ी से घर ले आई। परिजन उन्हें झाड़-फूंक कराने वाले के पास ले गए। उपचार के बावजूद उनकी जान नहीं बच सकी। अमर सिंह की मौत से परिवार में शोक की लहर है। गांव और मोहल्ले के लोग भी दुख में डूबे हैं।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply