सांप के काटने से किसान की मौत:रायबरेली के गदागंज में व्यक्ति की मौत से परिवार में कोहराम
रायबरेली जिले के गदागंज थाना क्षेत्र के सुदामापुर गांव में सांप के काटने से एक किसान की मौत हो गई। खेत से लौटते समय सांप ने उसे काट लिया था, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान राम निहोरे के रूप में हुई है, जो खेती-किसानी और मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। बताया जा रहा है कि राम निहोरे सुबह खेत गए थे और वापस लौटते समय उन्हें सांप ने काट लिया। घर आकर उन्होंने अपने परिवार को सांप के काटने की जानकारी दी। परिवार और गांव के लोग तत्काल उन्हें उपचार के लिए ऊंचाहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गए। हालांकि, वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। किसान की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया है। सूचना मिलने पर गदागंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी दयानंद तिवारी ने बताया कि पीड़ित परिवार से तहरीर मिली है और शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Wwn8bqj
Leave a Reply