सहारा के कर्मचारी भी कोर्ट जाने की तैयारी में:सीलिंग के बाद गेट के सामने खड़े लोग, सामान को बाहर निकालने की मांग

लखनऊ में सहारा समूह के कर्मचारी भी अब कोर्ट का रुख कर सकते हैं। वेतन सहित अन्य मद नहीं मिलने से परेशान कर्मचारी आज अपनी योजना को लेकर बैठक करेंगे। इसमें कर्मचारी तय करेंगे कि आगे किस योजना पर काम करना है। कर्मचारियों का कहना है कि मैनेजमेंट के लोगों से बातचीत करने की कोशिश की जा रही, लेकिन हमारी समस्या का कोई हल नहीं निकल रहा। वहीं, सहारा शहर के सीलिंग के दूसरे दिन भी मैनेजमेंट से जुड़े लोग सहित सहारा के काम करने वाले अन्य कर्मचारी भी मुख्य गेट जमे हुए हैं। इस दौरान मौके पर मौजूद संपत्ति विभाग और सुरक्षा कर्मियों से अंदर से सामान कैसे निकाला जाए। इसके बारे में जानकारी ले रहे। हालांकि, मौके पर तैनात नगर निगम के कर्मचारी बिना परमीशन लोगों को अंदर जाने की अनुमति नहीं दे रहे। इस दौरान नगर आयुक्त से अनुमति लेकर आने को कह रहे। बावजूद इसके सुबह से कई लोग वहां पर खड़े हुए हैं। वहीं, सहारा की तरफ से नगर निगम की सीलिंग के खिलाफ हाईकोर्ट का रुख किया गया है। इसमें बुधवार को सुनवाई हो सकती है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/lV7ftI1