सहारनपुर विद्युत विभाग पर रिश्वतखोरी के आरोप:रात में छापेमारी कर उपभोक्ताओं से वसूली, डीएम से शिकायत

सहारनपुर में विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप लगे हैं। नई दृष्टि नव युग प्रधान संगठन के अध्यक्ष संजय वालिया ने शनिवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। संजय वालिया ने बताया कि विभाग के अधिकारी रात 11:30 से 12 बजे के बीच बिना किसी ठोस कारण के उपभोक्ताओं के घरों पर छापेमारी करते हैं। आरोप है कि वे छतों पर चढ़कर बिजली के तार काट देते हैं और फिर सुबह उपभोक्ताओं को बिजलीघर बुलाकर बिजली चोरी का झूठा आरोप लगाते हैं। इसके बाद एफआईआर दर्ज कराने की धमकी देकर अवैध रूप से रिश्वत वसूली जाती है। संगठन ने विशेष रूप से हाकिमपुरा बिजलीघर के जेई बघेल, लाइनमैन प्रेम, फरमान और एसडीओ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बताया गया कि 26 सितंबर को मुर्तजा नामक उपभोक्ता से 10 हजार रुपये और अगले दिन 4 हजार रुपये की वसूली की गई। वहीं, इमरान नामक उपभोक्ता से भी 10 हजार रुपये लेने की बात सामने आई है। संगठन का दावा है कि सैकड़ों उपभोक्ताओं से रोजाना इसी तरह वसूली की जा रही है। संगठन अध्यक्ष संजय वालिया का आरोप है कि जब इस मामले को रंगेहाथ पकड़कर अधिकारियों के सामने रखा गया, तो कर्मचारियों ने पैसे लेने की बात कबूल की। हालांकि, मौके पर पहुंचे एसडीओ ने दबाव बनाकर मामले को दबाने का प्रयास किया। इससे पहले भी जेई बघेल के खिलाफ अवैध कनेक्शन देने की शिकायत की गई थी, जिसकी जांच आज तक पूरी नहीं हुई है। संगठन ने जिलाधिकारी से मांग की है कि इस भ्रष्टाचार पर तत्काल अंकुश लगाया जाए और दोषी अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाए। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो उपभोक्ता हमेशा इस तरह के शोषण का शिकार होते रहेंगे। इस पूरे प्रकरण से जिले के उपभोक्ताओं में गहरा आक्रोश है। अब सभी की निगाहें जिलाधिकारी की आगामी कार्रवाई पर टिकी हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/BjQMC9v