सहारनपुर में ससुराल वालों ने महिला को घर से निकाला:मकान हड़पे, पीटा; एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

सहारनपुर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। खाताखेड़ी निवासी शाहिस्ता पत्नी जावेद ने अपने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने शुक्रवार को एसएसपी सहारनपुर को शिकायत पत्र देकर मकान हड़पने, मारपीट करने, अश्लील हरकतें करने और बच्चों सहित घर से बेदखल करने की शिकायत की है। पीड़िता शाहिस्ता के अनुसार, शादी के कई साल बाद उनके ससुर ने शेखपुरा कदीम में 400 वर्ग गज का प्लॉट खरीदकर अपने सभी बेटों के लिए मकान बनवाए थे। कोरोना काल में ससुर के निधन के बाद, देवरों ने कथित तौर पर साजिश रचकर मकान अपने नाम करा लिए और शाहिस्ता व उनके पति को कोई हिस्सा नहीं दिया। शिकायत में शाहिस्ता ने बताया कि 18 नवंबर 2024 को दोपहर के समय उनकी सास, ननद, देवर और देवरानी ने मिलकर उनके साथ मारपीट की, गालियां दीं और बेइज्जती करने की नीयत से अश्लील हरकतें कीं। इसके बाद उन्हें और बच्चों को घर से बाहर निकालने का प्रयास किया गया, जिसे पुलिस के हस्तक्षेप से रोका जा सका। महिला का आरोप है कि इसके बाद भी उत्पीड़न जारी रहा। 14 अप्रैल 2025 को सुबह ससुरालियों ने फिर हमला किया। शाहिस्ता को थप्पड़-मुक्कों से पीटा गया, जमीन पर गिराकर बाल खींचे गए और दुपट्टा खींचकर बेपर्दा कर दिया गया। आखिरकार सास, ननद और देवरानी ने उन्हें बच्चों सहित घर से बाहर निकाल दिया। शाहिस्ता के अनुसार, एक पंचायत में यह तय हुआ था कि उनके पति अलग मकान लेंगे और तब तक उनका सामान वहीं रहेगा। हालांकि, बाद में उन्हें पता चला कि उनका सारा सामान चोरी-छिपे निकालकर बेच दिया गया है। शाहिस्ता ने इस पूरे मामले में थाना कोतवाली देहात में रिपोर्ट दर्ज कराने और ससुरालियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता का कहना है कि उन्होंने पहले भी थाने पर कई प्रार्थना पत्र दिए थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद उन्होंने एसएसपी सहारनपुर से न्याय की गुहार लगाई है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/UYhnqFX