सहारनपुर में प्रॉपर्टी डीलर की पीट-पीटकर हत्या:कार सवार चार युवकों ने पहले टक्कर मारी, फिर पीटा; बेटी के ससुराल वालों पर केस दर्ज
सहारनपुर में कार सवार लोगों ने प्रॉपर्टी डीलर हाजी रईस की पीट-पीटकर हत्या कर दी। प्रॉपर्टी डीलर को अधमरा छोड़कर आरोपी फरार हो गए। उसका दोस्त उसे अस्पताल लेकर पहुंचा। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हाजी रईस अपने एक साथ के साथ एक्टिवा से जा रहे थे। इसी दौरान कार सवार लोगों ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद नीचे उतरकर हाजी रईस को पीटा। उनके साथी पर तमंचा लगा दिया। इसके बाद हाफी रईस को बुरी तरह पीट-पीटकर मार डाला। घटना बुधवार देर रात मंडी थाना क्षेत्र में हुई। अब जानिए क्या है पूरा मामला… मंडी थाना क्षेत्र के झोटे वाला में रहने वाले हाजी रईस के दोस्त फैसल ने बताया कि हम दोनों देर रात एक्टिवा पर 62 फुटा रोड से होकर आ रहे थे। पीछे से एक सफेद गाड़ी आई और एक्टिवा में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे हम दोनों गिर गए। इसके बाद गाड़ी से चार युवक निकले। एक युवक ने मेरे कनपटी पर तमंचा लगा दिया। वहीं, तीन लोग हाजी रईस को पीटने लगे। बुरी तरह पीटने के बाद वो चार वहां से भाग गए। रईस के शरीर से खून निकल रहा था। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मैंने परिजनों को फोन कर पूरी जानकारी दी। इसके बाद हम रईस को लेकर अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्लान बनाकर हत्या की गई हाजी रईस के परिजनों ने कहा- पूरी तरह प्लान बनाकर हत्या की गई है। यह एक सोची समझी साजिश है। हाजी रईस की बेटी का ससुराल पक्ष से लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी विवाद को लेकर उन्हें लगातार धमकियां मिल रही थी। इसी रंजिश के चलते हाजी रईस की हत्या की गई है। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जिला अस्पताल में खूब हंगामा किया। तनावपूर्ण स्थिति देखते हुए पुलिस ने अस्पताल और आसपास इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया। तनावपूर्ण माहौल के बीच सांसद इमरान मसूद के दामाद शायान मसूद जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। गिरफ्तारी की मांग पर अड़े परिजन शायान मसूद ने परिजनों को आश्वासन दिया कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उनकी मौजूदगी से माहौल कुछ समय के लिए शांत हुआ, लेकिन परिजन अब भी हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की तहरीर पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीओ मुनीश चंद्र का कहना है कि मामले की जांच सभी पहलुओं से की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/62um0ZV
Leave a Reply