सहारनपुर में प्रीमियर क्रिकेट लीग का ट्रायल:यूपी के 400 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग, 120 का हुआ चयन

सहारनपुर प्रीमियर लीग (जूनियर अंडर-17) 2025 के लिए आयोजित ट्रायल में प्रदेशभर से आए करीब 400 खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग की प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। ये ट्रायल एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी और शाश्वत क्रिकेट एकेडमी के संयुक्त प्रयास से भूतेश्वर इंटर कॉलेज मैदान पर हुआ। ट्रायल का शुभारंभ नगर निगम सहारनपुर के नगर आयुक्त शिपू गिरी ने फीता काटकर किया। सुबह 9 बजे से शुरू हुए इस चयन शिविर में खिलाड़ियों ने पूरे जोश और समर्पण के साथ चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का प्रयास किया। टीम चयन की जिम्मेदारी एसडीसीए के जॉइंट सेक्रेटरी महेश शर्मा ने निभाई। उन्होंने खिलाड़ियों के प्रदर्शन का बारीकी से निरीक्षण किया। एसबीबीए के हेड कोच राजीव गोयल टप्पू ने बताया कि टूर्नामेंट के लिए 120 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। इन खिलाड़ियों को 8 टीमों में बांटा जाएगा, जिनमें प्रत्येक टीम में 15 खिलाड़ी होंगे। खास बात यह होगी कि हर टीम में 5 अंडर-14 खिलाड़ी शामिल किए जाएंगे और हर मैच की प्लेइंग इलेवन में कम से कम 2 अंडर-14 खिलाड़ियों का खेलना अनिवार्य होगा। भूतेश्वर इंटर कॉलेज और जेवी जैन कॉलेज मैदान पर होगा मुकाबला प्रतियोगिता के सभी मैच भूतेश्वर इंटर कॉलेज और जे वी जैन डिग्री कॉलेज मैदान पर खेले जाएंगे। टूर्नामेंट लीग फॉर्मेट में होगा। हर टीम को 3-3 लीग मैचों का अवसर मिलेगा। सभी मैच रंगीन यूनिफॉर्म और चार पीस सफेद लेदर बॉल से खेले जाएंगे। खिलाड़ियों को ज्यादा मौके देने के लिए रोटेशन पॉलिसी लागू की जाएगी। राजीव गोयल टप्पू ने बताया कि सभी मैचों की स्कोरिंग ऑनलाइन ऐप पर दर्ज होगी, जिससे खिलाड़ियों, कोचों और दर्शकों को लाइव अपडेट मिलेंगे। विजेता को 31, उपविजेता को 15 हजार का नगद पुरस्कार
विजेता टीम को 31,000 और उपविजेता टीम को 15,000 रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। व्यक्तिगत पुरस्कारों में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को 5,100 रुपए, फाइनल के मैन ऑफ द मैच को 1,100 रुपए और बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर तथा बेस्ट फील्डर को 1,100-1,100 रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा ऑनलाइन स्कोरिंग के आधार पर चुने गए 10 खिलाड़ियों को भी विशेष सम्मान मिलेगा। सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन मो.अकरम ने सफल आयोजन पर आयोजकों को बधाई दी। हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। आयोजकों का कहना है कि यह प्रतियोगिता सहारनपुर के उभरते खिलाड़ियों को बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा साबित करने का सुनहरा अवसर देगी। इस मौके पर नगर आयुक्त शिपू गिरी, यूपीसीए एपेक्स काउंसिल मेंबर साजिद उमर, मीडिया प्रभारी सैयद मशकूर, राजीव गोयल टप्पू, रणधीर कपूर, अर्जुन सिंह, रवीश राठी, अर्जुन चौहान, राजशेखर मालिक, आयुष चौधरी, विकेंद्र नरवाल, मुजीब उर रहमान, तनवीर खान, शोएब, रोहित, राहिल मौजूद रहे।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर