सहारनपुर में गुम चेक से नोटिस भिजवाया…FIR:एक साल पहले बंद कर दिया था बैंक अकाउंट, 10.50 लाख दिखाए उधार

सहारनपुर के देहात कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति के गुम हुए चेक का फर्जी इस्तेमाल करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने करीब एक साल पहले चेक गुम होने की सूचना पुलिस और बैंक दोनों को दी थी और खाता बंद करा दिया था। बावजूद इसके, आरोपी ने उसी चेक का गलत इस्तेमाल करते हुए झूठा दावा किया और अब पीड़ित को फर्जी नोटिस भेजकर परेशान किया जा रहा है। अब पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना देहात कोतवाली के वाजिदपुरा माजरा पिकी निवासी अब्दुल वहाब ने तहरीर देकर बताया कि वो पंजाब नेशनल बैंक दराकोटतला शाखा में खाता धारक थे। करीब एक साल पहले उन्होंने बैंक में अपना खाता बंद करा दिया था। खाता बंद होने से पहले उनकी चेकबुक का एक चेक गुम हो गया था, जिसकी जानकारी उन्होंने पुलिस और बैंक को दे दी थी। पीड़ित के अनुसार, आठ जुलाई 2025 को उनके पास डाक से एक नोटिस आया, जिसमें लिखा था कि उन्होंने अनुराग फुटेला निवासी मिशन कंपाउंड को 10.50 लाख रुपए उधार दिए थे और उसी उधारी के एवज में उक्त चेक जारी किया था। नोटिस में यह भी कहा गया कि चेक बाउंस हो गया है। अब्दुल वहाब ने कहा कि उन्होंने अनुराग फुटेला को न तो कोई रकम उधार दी और न ही कोई चेक सौंपा। उनका कहना है कि आरोपी ने जानबूझकर फर्जी दस्तावेज तैयार किए और उनके गुम हुए चेक का दुरुपयोग करने की कोशिश की है। आरोप है कि आरोपी ने न केवल झूठा दावा कर उन्हें बदनाम करने का प्रयास किया, बल्कि चेक बाउंस का झूठा नोटिस भेजकर मानसिक रूप से परेशान भी किया। पीड़ित ने 29 जुलाई 2025 को एसएसपी को शिकायती पत्र भी दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर अब देहात कोतवाली पुलिस ने अनुराग फुटेला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/5vNx7Bo