सहारनपुर में इकलौते बेटे की मौत से टूटा परिवार:देर रात को कार और थ्री-व्हीलर की हुई थी टक्कर, मां बोली;अब मेरा बुढ़ापे का सहारा कौन बनेगा
सहारनपुर-नानौता रोड पर गुरुवार देर शाम हुए सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियां हमेशा के लिए छीन लीं। गांव दरियापुर के पास कार और थ्री व्हीलर की टक्कर में घायल हुए अनुज शर्मा (30) की उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे में तीन महिलाओं समेत आठ लोग घायल हुए थे। यह टक्कर उस समय हुई जब कार चालक नीलगाय से बचाने की कोशिश कर रहा था। अनुज शर्मा की मौत के बाद उसके घर में मातम पसरा हुआ है। स्थानीय बैंक शाखा में सुरक्षागार्ड रहे पिता विष्णु दत्त शर्मा की मौत कुछ समय पहले ही हुआ था। पिता की मृत्यु के बाद अनुज परिवार का इकलौता सहारा बन गया था। बैंक में संविदा कर्मी के तौर पर काम करने वाले अनुज पर बूढ़ी मां प्रमिला देवी और दो बहनों की जिम्मेदारी थी। लेकिन गुरुवार की रात हुए हादसे ने मां का आखिरी सहारा भी छीन लिया। रो-रोकर बदहवास हालत में मां प्रमिला देवी बार-बार यही कहती रहीं-अब मेरा बुढ़ापे का सहारा कौन बनेगा, कैसे गुजारा होगा? बेटे से पहले मैं ही चली जाती। उनकी पीड़ा देखकर आसपास मौजूद लोग भी भावुक हो उठे। अनुज की दो बहनें मोना और नेहा भी फूट-फूटकर रो रही हैं। उन्होंने कहा-भाई हमारा कुल का चिराग था। पिता के जाने के बाद वह हमेशा कहता था कि अब वह ही सबकी जिम्मेदारी उठाएगा। लेकिन किस्मत ने सब कुछ छीन लिया। अनुज की अभी शादी भी नहीं हुई थी। वह न केवल परिवार का खर्च उठाता था, बल्कि बहनों के भविष्य की योजनाओं को लेकर भी चिंतित रहता था। घरवालों का कहना है कि अनुज बेहद जिम्मेदार और घर में कमाने वाला अकेला था।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/omqbGjc
Leave a Reply