सहारनपुर मुठभेड़ में मृतक के परिजनों ने उठाए सवाल:पुलिस पर हरिद्वार से उठाकर फर्जी एनकाउंटर का आरोप लगाया
सहारनपुर में पुलिस मुठभेड़ में एक आरोपी की मौत के बाद उसके परिजनों ने पुलिस कार्रवाई पर गंभीर सवाल उठाए हैं। परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने मृतक को हरिद्वार से उठाया और सहारनपुर में फर्जी मुठभेड़ में मार गिराया। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। मृतक की पहचान शामली जिले के थाना भवन क्षेत्र के ग्राम सोंटा रसूलपुर निवासी इमरान के रूप में हुई है। उसके परिवार में छह भाई हैं, जिनमें इमरान चौथे नंबर पर था। उसके पीछे पत्नी और चार बच्चे हैं। परिजनों ने बताया कि लगभग तीन साल पहले इमरान चोरी की एक ट्रॉली खरीदने के मामले में जेल गया था। जेल से रिहा होने के बाद वह उत्तराखंड के बढ़ेड़ी गांव में अपने परिवार के साथ रह रहा था और एक कंपनी में वेल्डिंग का काम करता था। मृतक के भाई के अनुसार, कल दोपहर इमरान ने अपनी पत्नी से फोन पर बात की थी। उसने बताया था कि वह घर आ रहा है और रात में काम पर रहेगा। इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला और रात में पुलिस ने उसे मुठभेड़ में मार गिराया। परिजनों का आरोप है कि इमरान पर दर्ज सभी मुकदमे झूठे थे और यह मुठभेड़ भी फर्जी है। वे इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग पर अड़े हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Ki5BuHt
Leave a Reply