सहारनपुर नगर निगम में गांधी-शास्त्री जयंती मनाई गई:महापौर बोले- गांधी के विचारों ने सभी को प्रेरित किया
सहारनपुर नगर निगम में गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। महापौर डॉ. अजय कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वज फहराकर किया और दोनों नेताओं के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता अभियान को नई दिशा देने वाले 16 सफाई मित्रों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। महापौर डॉ. अजय कुमार ने गांधी जी के विचारों और उनके जीवन दर्शन पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि गांधी का दर्शन जीवन के हर क्षेत्र में प्रासंगिक है-धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक और भौतिक। गांधीवाद से प्रेरित विश्व नेता
महापौर ने बताया कि गांधी जी के विचारों ने नेल्सन मंडेला, दलाई लामा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित विश्व के कई नेताओं को प्रेरित किया है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत पिछले दशक से गांधीवादी विचारों के तहत ‘सबको घर, शिक्षा और रोजगार’ देने के प्रयास कर रहा है, और वर्ष 2047 तक स्वच्छ, स्वस्थ एवं विकसित भारत का निर्माण लक्ष्य है। स्वच्छता संदेश और फोटो सेशन
कार्यक्रम में नगरायुक्त प्रदीप कुमार यादव, मुख्य अभियंता सुरेश चंद, महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण शाह समेत अन्य अधिकारियों ने भी अपने विचार साझा किए। सभी ने ‘मेरा कूड़ा, मेरी जिम्मेदारी’ का संदेश देते हुए नागरिकों से घर, प्रतिष्ठान और परिवेश स्वच्छ रखने की अपील की। महापौर ने मिशन शक्ति के तहत महिला कर्मचारियों के साथ सेल्फी प्वाइंट पर तस्वीरें भी खिंचवाई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. वीरेंद्र आज़म ने किया। उपसभापति मयंक गर्ग, पार्षद राजू सिंह, मुकेश गक्खड़, सुधीर पंवार, राजेंद्र सिंह कोहली समेत नगर निगम के कई अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/SytOBV2
Leave a Reply