सहारनपुर चैलेंजर्स ने रॉकर्स को 5 रनों से हराया:कैफ बने मैन ऑफ द मैच, मो.अजमल को मिला प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब
सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (SDCA) द्वारा भूतेश्वर इंटर कॉलेज मैदान पर आयोजित सहारनपुर प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला शनिवार को बेहद रोमांचक रहा। ये फाइनल सहारनपुर रॉकर्स और सहारनपुर चैलेंजर्स के बीच खेला गया, जिसमें चैलेंजर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को 5 रनों से अपने नाम कर लिया। टॉस जीतकर रॉकर्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चैलेंजर्स की टीम ने 16.1 ओवर में 188 रन बनाकर अपनी पारी समाप्त की। टीम की ओर से कैफ ने 67 रन, शाहनवाज ने 41 रन और प्रकाश ने 34 रन की बेहतरीन पारियां खेली। रॉकर्स की ओर से तनिष्क पल और नोमान ने 3-3 विकेट, जबकि प्रखर ने 2 विकेट अपने नाम किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉकर्स की टीम 19.5 ओवर में 183 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से युनुस और सागर ने 32-32 रन, जबकि कृष्ण ने 29 रन बनाए। चैलेंजर्स की ओर से गेंदबाजी में यश ने 3 विकेट, और वंश व शाहनवाज ने 2-2 विकेट हासिल किए। चैलेंजर्स ने यह मुकाबला 5 रनों से जीतकर खिताब पर कब्जा किया। फाइनल मुकाबले का मैन ऑफ द मैच कैफ को चुना गया। टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट मो. अजमल, बेस्ट बैट्समैन शाहनवाज मलिक, बेस्ट बोलर नोमान राणा और बेस्ट फील्डर कृष्ण वर्मा रहे। एसडीसीए के चेयरमैन मो. अकरम ने विजेता टीम को बधाई दी और टूर्नामेंट की सफलता पर शुभकामनाएं व्यक्त की। फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि थाना मंडी प्रभारी रोजन त्यागी रहे। इस मौके पर एसडीसीए के संरक्षक अमर गुप्ता, अध्यक्ष राजीव गुप्ता, साजिद उमर, यूपीसीए सदस्य एपेक्स काउंसिल परविंदर सिंह, पाली कालरा, मीडिया प्रभारी सैय्यद मशकूर, मो.अमजद, ज्वाइंट सेक्रेटरी महेश शर्मा, विनय जैन (बिन्नी), राहुल शर्मा, सूरज सचदेवा, कमल सचदेवा, जयराम गौतम, अवनीश सैनी, अमित सैनी, राहुल कालरा, मो. फरीद, फैयाज आलम, अवनीश मंडोलिया, राजीव गोयल, रणधीर कपूर, अर्जुन सिंह, आयुष चौधरी, राव मुजीब, तनवीर खान, रोहित, अक्षय चौहान समेत कई लोग मौजूद रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/vbV3mkS
Leave a Reply