सहारनपुर के मेला गुघाल में कीमत को लेकर विवाद:युवकों ने दुकान में की तोड़फोड़, दुकानदार को किया घायल; पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश
सहारनपुर के प्रसिद्ध मेला गुघाल में एक दुकान पर हिंसक घटना सामने आई है। सामान की कीमत को लेकर खरीदार और दुकानदार के बीच विवाद हो गया। कुछ युवकों ने दुकान में तोड़फोड़ कर दुकानदार को घायल कर दिया। घटना के दौरान युवकों ने कप-प्लेट दुकान में फेंके और गाली-गलौज की। इससे मेले में अफरातफरी मच गई। आसपास के लोगों ने घायल दुकानदार को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक हमलावर युवक फरार हो चुके थे। शनिवार को घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक दुकान में तोड़फोड़ करते दिख रहे हैं। पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार आरोपी युवकों की पहचान की जा रही है। मेले में आए लोगों में डर का माहौल है। स्थानीय लोगों ने मेले में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व वाले इस मेले में दूर-दराज से हजारों लोग आते हैं। स्थानीय लोगों की मांग है कि पुलिस प्रशासन कड़ी कार्रवाई करे। इससे भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply