सहसवान में खेत में खुदाई से निकले दो शिवलिंग:14 साल के किशोर का दावा- दो बार सपना आया; पूजा करने के लिए उमड़ी भीड़

सहसवान तहसील क्षेत्र के मिर्जापुर मोहसनपुर गांव में एक खेत से दो शिवलिंग निकलने का दावा किया गया है। यह घटना जरीफनगर थाना क्षेत्र में हुई, जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और पूजा अर्चना शुरू हो गई। गांव निवासी उमेश के 14 वर्षीय पुत्र अखिलेश ने बताया कि उसे पहले शुक्रवार को स्वप्न आया था कि उनके खेत में शिवलिंग है। उसने इस पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन सोमवार को उसे दोबारा वही स्वप्न आया। इसके बाद अखिलेश ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर घरवालों को बिना बताए गांव से सटे खेत में खुदाई की। खुदाई के दौरान उन्हें पत्थर स्वरूप दो शिवलिंग दिखाई दिए। शिवलिंग निकलने की खबर गांव में फैलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीण इसे ईश्वर का चमत्कार मानकर पूजा अर्चना करने लगे। कुछ शिवभक्तों ने कांवड़ लाकर जलाभिषेक भी किया। आसपास के क्षेत्रों से भी लोग पहुंचकर मन्नतें मांग रहे हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ZimDyNc